भूमि अध्याप्ति कार्यालय में बाबू की करतूत आयी सामने

2020-10-02 6

मिर्ज़ापुर- भूमि अध्याप्ति कार्यालय में बाबू की करतूत से परेशान है याची, नेशनल हाइवे में गयी जमीन के मुआवजे सम्बन्धी दस्तावेज के लिए वृद्ध वकील को किया जा रहा था परेशान, बार बार चक्कर लगाते लगाते थक गया था वृद्ध वकील, कार्यालय में फूट फूट कर लगा रोने, वीडियो हुआ वाइरल, नेशनल हाइवे के मुआवजे के औने पौने दामों में किया गया है निर्धारित, हर एक किसान ने दाखिल किया है मुआवजा बढ़ाने के लिए मुकदमा, कलेक्ट्रेट परिसर का मामला।

Videos similaires