शाहजहांपुर। बिजली न आने पर गुस्साए निगोही के हमजापुर गांव के पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों के साथ पहले बिजली उपकेंद्र पर हमलाकर कर्मचारियों से मारपीट की। इसके बाद थाने जाकर रिपोर्ट लिखाने को लेकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर ने समझाने की कोशिश की तो पुलिस पर हमला कर दिया और मारपीट की। इसमें इंस्पेक्टर समेत सात पुलिस कर्मी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एएसपी सिटी संजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। निगोही कस्बे से सटे गांव हमजापुर में बृहस्पतिवार की रात बिजली नहीं आ रही थी। रात करीब दस बजे हमजापुर के पूर्व प्रधान व एक विधायक के ड्राइवर अपने साथियों समेत निगोही उपकेंद्र जा धमके। वहां उनकी उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। उस वक्त वे उपकेंद्र से लौट गए। मगर कुछ देर बाद ही सौ-डेढ़ सौ ग्रामीणों के साथ दोबारा जाकर उपकेंद्र पर हमला बोल दिया और कर्मचारियों से मारपीट की। भीड़ के चंगुल से छूटकर कर्मचारी उपकेंद्र से निकलकर भाग गए। इसके बाद पूर्व प्रधान भीड़ को लेकर थाने गए और बिजली कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर हंगामा करने लगे।