मुजफ्फरनगर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने हाथरस की बेटी के लिए मांगा इंसाफ

2020-10-01 2

मुजफ्फरनगर। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के दर्जनों पदाधिकारियों ने जनपद हाथरस में हुई वाल्मीकि समाज की युवती के साथ गैंगरेप के बाद मौत के मामले में जमकर प्रदर्शन करते हुए देश के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होंने आरोपियों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए जल्द से जल्द सजा सुनाई जाने की मांग की है। गुरुवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के दर्जनों पदाधिकारियों ने मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में हाल ही में वाल्मीकि समाज की युवती के साथ गैंगरेप के बाद हत्या से पूरा देश आक्रोशित है। शहर शहर प्रदर्शन हो रहे हैं। देश की जनता न्याय की मांग कर रही है। भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को भी गत 28 सितंबर को बिना वजह गिरफ्तार किया गया। बाद में 30 सितंबर को उनके आवास पर छुटमलपुर जनपद सहारनपुर में घर पर नजरबंद कर दिया गया। जो गैर संवैधानिक है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires