कांधल। कस्बे में रिश्तेदारी में है कि युवक की अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल आपको बता दें कि शामली के मोहल्ला पंचारिया निवासी रिजवान ने बताया कि वह कांधला कस्बे में रिश्तेदारी में हुआ था तभी अज्ञात चोरों ने मौका पाकर उसकी बाइक चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।