सोशल साइट पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप

2020-10-01 10

कांधला। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल साइट पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के मौहल्ला रायजादगान निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 23 सितम्बर 2020 को उसकी की फेसबुक आईडी गुड़गांव हरियाणा निवासी एक युवक की फेंन्डस रिक्वेस्ट आई। जिस पर उसने उसे स्वीकार कर लिया। जिसके बाद से उक्त युवक ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी को ढोगी, चरसी, बलात्कार करने वालों को बढावा देने वाला बताते हुए उनकी छवि धूमिल कर अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। वही दूसरी और वह देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लिए भी झूठे और मक्कार शब्दों के साथ अभद्रता कर रहा है। जिस कारण प्रार्थी को मानसिक रूप से परेशानी हुई है। शिकायत कर्ता ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Videos similaires