राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत स्वास्थ कर्मियों ने वितरित की अल्बेंडाजोल की गोली

2020-10-01 7

कांधला। बृहस्पतिवार को स्वस्थ विभाग के द्वारा 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस घर-घर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खिलायी जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिजेंद्र सिंह, सरकारी हस्पताल कांधला द्वारा बताया गया कि एल्बेंडाजोल की गोली पेट मे होने वाले कीड़ो से बचाती है। यह गोली 6 माह में एक बार बच्चो को दी जाती है। पेट मे कीड़े होने के कारण बच्चों को कुपोषण व एनेमिया हो जाता है।अतः सभी अभिभावको से अनुरोध है कि 1 से 19 वर्ष तक के अपने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली आवश्य  खिलवाये। इस अवसर पर मोहम्मंद तौहीद, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक सत सिंह, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires