उज्जैन। पुलिस की बड़ी करवाई, 12 घण्टे में दो अलग अलग थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब। उज्जैन के थाना चिंतामण व थाना नीलगंगा ने 12 घण्टे के अंदर दो बड़ी अवैध शराब की खेप पकड़ी , बीती रात को चिंतामण पुलिस ने 90 पेटी शराब बीती रात चिंतामण थाना पुलिस ने धरमबड़ला क्षेत्र से आयशर वाहन को जब्त करते हुए उसमें भरी 90 पेटी अवैध शराब जब्त की थी। अवैध शराब को जयसिंहपुरा, भेरूगढ़ मोजमखेड़ी क्षेत्र में सप्लाय होना थी। इन अवैध शराब की पेटियों को भी बड़वानी से लाया गया था, चिंतामण थाना पुलिस की टीम ने 90 पेटी शराब के साथ आयशर वाहन व तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वही नीलगंगा पुलिस ने भी सुबह मुखबिर की सूचना पर दाऊद खेड़ी से क्वालिस वाहन क्रमांक एमपी 09 वी 4065 दाऊदखेड़ी पहुंचा। पुलिस टीम ने उसके ड्रायवर को रुकने का इशारा किया तो ड्रायवर ने अपना वाहन तेज रफ्तार से चलाया और भूखी माता की ओर जाने लगा। इस पर पुलिस टीम ने पीछा करके वाहन को पकड़ा, तीनो तरफ से हुई घेरा बन्दी में वाहन पंचर हो गया, ओर आरोपी वाहन छोड़कर भागे।