आपसी विवाद के चलते मज्जिद में स्थानीय लोगो ने किया हंगामा

2020-10-01 5

आपसी विवाद के चलते मज्जिद में स्थानीय लोगो ने किया हंगामा। शहर के ढांचा भवन क्षेत्र स्थित छोटी शाही मस्जिद में 50 से अधिक महिलाओं ने मस्जिद के अंदर स्थित दो दुकानों को तोड़कर बाहर फेका सामान। महिलाओं का आरोप है दुकान के नाम पर महिलाओं के साथ छेड़खानी दुर्व्यवहार और अनैतिक कार्य किए जाते है।उज्जैन थाना चिमंगज क्षेत्र में आज उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब 2 साल से गुहार लगा रही मुस्लिम महिलाओं की पुलिस ने एक नहीं सुनी, जिसके बाद महिलाओं ने आज खुद हिम्मत जुटा कर कब्जा कर बैठे पिता पुत्र के खिलाफ एकजुट होकर कार्यवाई की जिसमे महिलाओं ने पिता पुत्र की दुकान तोड़कर सारा सामान रोड पर फेंक दिया। दरअसल थाना चिमंगज क्षेत्र के ढांचा भवन मोहल्ला स्थित छोटी शाही मस्जिद में आज सुबह 50 से अधिक महिलाओं ने मस्जिद के अंदर स्थित दो दुकानों को तोड़कर सामान बाहर फेक दिया। महिलाओं का आरोप है की धार्मिक स्थल के यहां दो दुकानों पर गुल मोहमद और उसके पुत्र शाहरुख मंसूरी ने कब्जा कर रखा है, ये व्यक्ति यहाँ के है ही नही, ये जबरदस्ती यहां आकर बस गये है। 

Videos similaires