भूखे अजगर और जंगली सियार के बीच जंग

2020-10-01 6

भूखे अजगर ने जंगली सियार को बनाया अपना शिकार बना लिया। सियार को अजगर ने पूरी तरह से लपेट लिया था। वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बोरी में कैद किया। मामला हसनगंज कोतवाली क्षेत्र का है।