मछुआरे ने बाहर निकाल कर देखा तो उसमें मगरमच्छ निकला

2020-10-01 7

झाँसी थाना बड़ागांव के पहलगूवा गांव से थोड़ी दूर एक तालाब में मगरमच्छ पकड़ा गया। जब मछुआरे ने बाहर निकाल कर देखा तो उसमें मगरमच्छ निकला। जैसे ही मछुआरों ने मगरमच्छ को देखा तो वह बहुत ही भयभीत हो गए और उन्होंने आसपास लोगों को चिल्लाया तो वहां मौजूद लोगों ने 112 पर कॉल की। जैसे ही वन विभाग की टीम को भी सूचना मिली, तुरंत मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को उन्होंने अपने कब्जे में लिया और पकड़ कर ले गए। 

Videos similaires