रायबरेली। उत्तर प्रदेश में इस समय अपराधों की बाढ़ आ गई है। रेप, हत्या और लूट के मामले सामने आने से विपक्षी दल योगी सरकार को प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर घेर रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली के नसीराबाद का है, जहां गुरुवार को घर मे सो रही मां बेटी की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, सूचना पर आलाधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।