पति से मामूली विवाद पर महिला ने उठाया यह खौफनाक कदम

2020-10-01 7

पति से मामूली विवाद पर महिला ने उठाया यह खौफनाक कदम
#lockdwn #pati se mamuli vivad #patni ne uthaya yah kadam
इटावा । उत्तरप्रदेश के औरैया जनपद में महिला और उसकी 3 बेटियों के फांसी के फंदे पर झूलते हुए शव मिलने से सनसनी फैल गयी है।
औरैया की पुलिस अधीक्षक सुनीति जी ने आज यहां यह जानकारी दी ।
दिबियापुर थाना इलाके के सेहुद इलाके में हुई घटना से लोग सन्न है।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से उतार पर पंच नामा की कार्रवाई शुरू कर दी है,और घटना की जांच में जुट गई है।।
फांसी के फंदे पर झूलते मासूमों की बॉडी को हम नही दिखा सकते लेकिन इस हृदय विदारक घटना से सबको झकझोर दिया है।घटना दिबियापुर थाना इलाके के सेहुद गांव की है। दोपहर 12 बजे सेहुद गांव का कुलदीप कुमार जब अपने घर आया तो दरवाजा बंद मिला काफी प्रयास के बाबजूद दरवाजा नही खुला तो उसने पड़ोसी के घर छत के रास्ते अपने घर मे दाखिल हुआ लेकिन घर के नजारे से कुलदीप सन्न रह गया।एक कमरे में साड़ी के फंदे से उसकी पत्नी साधना मृत झूल रही थी तो दूसरे फंदे से उसकी 3 मासूम बेटियां।जिसमे एक बच्ची की उम्र महज 19 दिन थी।घटना क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुनीति सहित आला अफसर पहुंच गए और जांच शुरू की। पुलिस प्रथम दृष्टया घरेलू कलह की वजह से आत्महत्या मान रही है।