नोएडा। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता के साथ हुआ हैवानियत पर सियासत गरमाई हुई है। वहीं, पीड़िता परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिला को ग्रेटर नोएडा के करीब पुलिस ने रोक लिया। तो वहीं, दोनों नेता कार से उतरकर पैदल ही हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस के लिए आगे बढ़ गए। वहीं, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के हाथरस आने की खबरों के चलते सीमाएं सील कर दी गई, साथ ही जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।