बसपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाथरस एवं बलरामपुर में दलित वर्ग की बालिकाओं से बलात्कार एवं हत्या की घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि वो यूपी में आदित्यनाथ योगी को मुख्यमंत्री पद से हटाए। उन्होने कहा कि आदित्यनाथ योगी को आरएसएस के दबाव में मुख्यमंत्री बनाया गया। उन्होने यह भी कहा कि आदित्यनाथ योगी को अगर हटाया नहीं जाता है तो केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए। मायावती ने आज दिल्ली में मीडिया के सामने आकर काफी तल्ख शब्दों में कहा कि आदित्यनाथ योगी की सही जगह गोरखपुर का मठ है। उन्होने कहा कि यूपी के सभी 75 जिलों में रोज ही महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं हो रही है, यूपी में अब अति हो चुकी है। केंद्र सरकार या तो यूपी में नेतृत्व परिवर्तन करें या राष्ट्रपति शासन लगाए।