इंदौर में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, सुसाइड नोट लिखकर फिर एक व्यक्ति ने ली खुद की जान

2020-10-01 54

इंदौर में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के लोकमान्य नगर में सामने आया है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही घर में जहरीला पदार्थ खा लिया, परिजन तत्काल गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। दरअसल मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के लोकमान्य नगर में रहने वाले राजेंद्र सोनी नामक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया। फिलहाल मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। आत्महत्या का जिम्मेदार ने खुद को बताया है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

Videos similaires