हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मोमबत्ती जलाकर दी पीडिता को श्रद्धांजलि

2020-10-01 5

सागर/देवरीकला - लगातार आरोपियों की फांसी की मांग की जा रही है। और हर जगह यूपी सरकार को आरोपियों के समर्थन में काम करने के आरोप लग रहे हैं। इसी क्रम मे बुधवार को देवरी के नगर पालिका के चौकी प्रांगण में मृत बेटी को न्याय दिलाने के लिए युवक काग्रेंस, एन एस यू आई,एवं वाल्मीकि समाज ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी व आरोपियों को कठोर से कठोर सजा एवं रासुका के तहत कार्यवाही करने की मांग की।

Videos similaires