हाथरस में गैंगरेप के मामले को लेकर देशभर में उबाल अभी ठंढा भी नहीं हुआ कि यूपी के ही बलरामपुर में पुलिस को एक दलित युवती के साथ हैवानियत की सूचना लड़की के परिजनों ने दी है.बलरामपुर पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो में बताया कि जनपद बलरामपुर के थाना गैसड़ी में पुलिस को इसकी तहरीर मिली है.पुलिस ने वीडियो ट्वीट में बताया, "तहरीर में एक 22 वर्षीय लड़की के परिजनों ने बताया कि लड़की एक प्राइवेट फर्म में काम करती थी. लड़की मंगलवार को काम से देर शाम तक लौट कर नहीं आई. तो परिजनों ने फ़ोन से उससे संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन लड़की से संपर्क नहीं हो पाया.
#Hathrasgangrape #Balrampur #UPPolice