एसबीआई का एटीएम जलकर हुआ खाक

2020-10-01 0

तिलहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एसबीआई के एटीएम में अचानक लपटें उठने लगी। सूचना मिलते ही प्रशासन फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तिलहर के स्टेशन रोड स्थित राधा टॉकीज के पास एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है। बुधवार रात लगभग 11:30 बजे अचानक ही संदिग्ध परिस्थितियों में एटीएम में आग की विकराल लपटें दिखाई देने लगी। इस नजारे को देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना आनन-फानन में प्रशासन को दी। अग्निशमन की टीम ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं अंदाज लगाया जा रहा है कि शायद शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी जलकर खाक हुए एटीएम चेंबर की सुरक्षा में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है।

Videos similaires