बलरामपुर। थाना कोतवाली गैसड़ी ग्राम मझौली में हाथरस जैसी वीभत्स वारदात, 22 वर्षीय दलित छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप। दरिंदो ने गैंगरेप के बाद कमर और दोनों पैर तोड़ दिए। दलित छात्रा को दवा का इंजेक्शन लगा कर मुंह कर दिया बंद ताकि बोल ना सके। दलित छात्रा बीए द्वितीय वर्ष विमला बिक्रम महाविद्यालय मे एडमिशन करा कर लौट रही थी। दरिंदों ने रास्ते से किडनेपिंग कर छात्रा को इंजेक्शन लगा कर रुम में ले जाकर किया गया गैंगरेप। अस्पताल ले जाते समय दलित छात्रा ने तोड़ा दम, परिवार वालों को रो-रो कर बुरा हाल। पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।