Kishanganj,: हाथरस यूपी में गेगरेप पीडीता के भेडियों को फांसी की मांग,मोदी योगी के फोटो जलाकर विरोध दर्ज किया, परिवार को न्याय के लिए भीमआर्मी, बीएसफोर का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

2020-09-30 113

उत्तरप्रदेश के हाथरस में वाल्मीकि समाज की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर बीएसफोर तथा भीम आर्मी ब्लॉक किशनगंज द्वारा पीडित परिवार को न्याय दिलाने की मांग करते हुए किशनगंज उपखंडअधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।

भीम आर्मी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहसील उपखंड कार्यालय के सामने फोटो पुतले जलाकर नारेबाजी की गई।

किशनगंज भीम आर्मी ब्लॉक , bs4, मेघवाल समाज परिषद, द्वारा दुष्कर्म के आरोपियों को कड़े शब्दों में निंदा कर फांसी की सजा दिलाने , पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा, देने ,फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने व तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई।
इस मौके पर bs4 के संस्थापक टीकम शाक्य, भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष कमल बेरवा, रामप्रसाद,शमशाद रंगीला, सावन डागर, हरीश बेरवा, छोटू मेघवाल , राजू वर्मा मौजूद रहे।

Videos similaires