Sushant Singh Rajput’s father KK Singh met Bihar Chief Minister Nitish Kumar today in Patna. Earlier, Singh had met the Bihar CM in August this year and had requested him to order a CBI probe into the death case. It was then on the recommendation of the state government, the Supreme Court of India ordered a CBI probe into the death of Sushant last month.
अपने बेटे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में देरी होने से एक्टर के पिता केके सिंह दुखी हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 4 महीने होने को आए हैं। लेकिन अभी तक इस बारे में नहीं पता चल पाया है कि सुशांत ने सुसाइड की थी या फिर ये एक हत्या थी। इस मामले की जांच के लिए देश की बड़ी एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी लगी हुई हैं। फिर भी पिछले कुछ हफ्तों से ये मामला एक अलग ही दिशा में जा रहा है। ये मामला अब बॉलीवुड में फैले ड्रग सिंडिकेट की तरफ बढ़ गया है। जिससे दुखी होकर सुशांत के पिता ने अब बिहार के सीएम नीतिश कुमार से मुलाकात की। सुशांत के पिता के.के. सिंह, उनकी बहन और बहनोई ने सीएम आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात की।
#sushantsinghrajput #SSRDeathCase #KKSingh #NitishKumar