सुभासपा का प्रदेश भर में भाजपा के खिलाफ हल्ला बोल

2020-09-30 2

हरदोई। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। सुभासपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन में मांग की गई है कि कानून व्यवस्था ध्वस्त होने पर सरकार को बर्खास्त करे। सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने कहा कि अगर चिमयानन्द, कुलदीप सेंगर जैसे लोगो को फाँसी की सजा दी गई होती तो आज प्रदेश में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले खौफ में होते पर बीजेपी बलात्कारियों को बचाने में लगी हुई है, तो कहा इस तरह की घटनाएं रुक पाएंगे। जब सुरक्षा देने वाली सरकार के ही नेता आरोपी है। अब स्मृति ईरानी नहीं दिखाई दे रही है ना ही बीजेपी की महिलाओं का वो दल जो बेटियों के लिए प्रदेश व देश मे प्रदर्शन कर रहा था। बलात्कारियों के चौकीदार बन गए है बीजेपी। 

Videos similaires