हाथरस की बेटी से रेप, जीभ काटी गई, रीढ़ की हड्डी तोड़ी गई: सपा MLC

2020-09-30 4

उन्नाव। सपा एमएलसी सुनील साजन का बयान, हाथरस की बेटी से रेप, जीभ काटी गई, रीढ़ की हड्डी तोड़ी गई। पुलिस ने 14 से 22 सितम्बर तक रेप का मुकदमा तक आरोपियों पर नहीं किया दर्ज। ये सरकार आखिर उन दरिंदो को क्यों बचाना चाहती है। सरकार का इतिहास अच्छा नहीं रहा है। उन्नाव का माखी कांड, भगवंतनगर की घटना व शाहजहांपुर का चिन्मयानंद कांड, रेप के आरोपी चिन्मयानंद का भाजपाई स्वागत करते हैं। बेटी को जिंदा रहते सुरक्षा नहीं दे पाए और रातों-रात अंतिम संस्कार कर दिया। या तो योगी आदित्यनाथ हिन्दू नहीं है या फिर सरकार कोई और चला रहा है। कोर्ट कही दोबारा शव का पीएम न करा दें, इस डर से अंतिम संस्कार करा दिया गया। उन्नाव सपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सुनील सिंह साजन ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।

Videos similaires