दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में जघन्य गैंगरेप की शिकार हुई दलित लड़की की मौत के बाद देशभर में इस घटना को लेकर उबाल है। इस वारदात पर विरोधी पार्टी के नेता भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। रात में दलित लड़की का अंतिम संस्कार आनन-फानन में करने पर पुलिस-प्रशासन की आलोचना हो रही है। दिल्ली के निर्भया कांड के बाद हाथरस कांड पर भी सोशल मीडिया पर वैसा ही गुस्सा लोगों में दिख रहा है। पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भी ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि एक बलात्कार की घटना तो उन अपराधियों ने अंजाम दिया दूसरा बलात्कार प्रशासन ने कानून और परंपरा के साथ किया।