बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ग्रामीणों द्वारा अपनी फसल कटने के लिए किया आग्रह

2020-09-30 3

औरैया- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ग्रामीणों द्वारा अपनी फसल कटने के लिए किया आग्रह कई ग्रामीणों का आरोप अभी तक नही मिला पैसा। वही अधिकारियों के द्वारा समझा बुझा कर काम कराया सुरु। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का जहां अछल्दा थाना क्षेते के रामपुर वैश्य के गांव के लोगों ने बताया कि बिना बताए मेरी फसल हटा दी जा रही है। जिसे अगर कुछ महुलत मिल जाये तो अपनी फसल काटने के लिए आदेश मिल जाए वही उपजिलाधिकारी ने दो घण्टे का समय देकर ग्रामीणों द्वारा अपनी फसल काटने के लिए कहा। इसके बाद मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से अपनी वात रखी, जिन लोगों के बैनामे नही हो पाए हैं।उनकी भूमि अधिग्रहण कर ली गई है।उनका पैसा उनके खाते में डाल दिया जायेगा। कुछ लोग जेल में है। उनका पैसा भी दिया जाएगा।

Videos similaires