देश प्रदेश व जिले में किसान विधेयक बिल का किसान व विपक्षी पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रहे है।जिसको लेकर भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने जिला पार्टी कार्यालय पर किसानों को समझाने के लिए वार्ता का आयोजन किया।जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई भी चुनावी मुद्दा नही बचा है।इसलिए किसानों को बि के माध्यम से गुमराह करने का काम रही है।एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी हमारी सही बात मानने को तैयार नही होते है।बड़ी मुश्किल से वह काम कराया जाता है।साथ ही जिस अफसरशाही का विरोध हम करते है।वह विरोध विपक्ष को करना चाहिए लेकिन वह नही कर रहे है।साथ जिले में कोई भी अधिकारी हो जो सही काम हो चाहे वह सरकार पक्ष के हो या विपक्ष पार्टी के नेता के हो उनको करने चाहिए।हमारी सरकार ने वादा किया था।कि सबका साथ सबका विकास इसलिए हम अधिकारी जो सही काम भी नही करते उनका विरोध करते है।हमारी सरकार ने जो देश के किसानों से लेकर सभी वर्गों के लिए काम किया है।जो भी देश की जनता से वायदे किये थे।वह सभी पूरे किए चाहे वह राम मंदिर हो या धारा 370 और 35a उनको खत्म करने का काम किया है।उसके साथ काग्रेस ने 60 सालो में किसानों को कुछ नही दिया हमारी सरकार ने किसानों को 6 हजार रुपये प्रति वर्ष देने का काम कर रही है।