हर साल की तरह पंजाब के अमृतसर में किसानों ने पराली जलना शुरू कर दिया है। किसानों ने देवी दास पुरा गांव में अपने खेतों में पराली जलाई। हर साल पराली जलाये जाने से पंजाब और उसके आसपास के राज्यों की वायु गुणवत्ता को खराब करता है। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (EPCA) ने पंजाब, हरियाणा के मुख्य सचिवों को भी पराली जलाने के मामलों को नियंत्रित करने के लिए पत्र लिखा था।