मंदसौर: मंदिर में चोरी करने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

2020-09-30 15

मंदसौर चोरों को चोरी करने के लिए चाहे मंदिर हो या किसी का घर हो कहीं भी धावा बोलने में नहीं लगता है डर चोर कभी भगवान से भी नहीं डरते हैं भक्त दिनभर अपनी मनोकामना मांगने के लिए भगवान के दर पर मत्था टेकने मन्नत पूरी करने के लिए चढ़ावा चढ़ाते हैं। लेकिन उसे भी साफ करने का कामचोर कर लेते हैं पिपलियामंडी टिलाखेड़ा बालाजी मंदिर में रात्रि में चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। मंदिर की दान पेटी तोड़ने में विफल हुए चोर हालांकि सी सिटी में आप साफ़ देख सकते हो चोरों ने पूरी कोशिश करी हैं। दान पेटी को तोड़ने की लेकिन विफलता हाथ लगी है।

Videos similaires