शाहजहांपुर तेज रफ्तार खनन माफियाओं के ट्रैक्टर ट्राली ने युवक को बेरहमी से कुचला एक तरफ खनन माफिया योगी सरकार के लाख मना करने पर भी नहीं रोक रहे। अवैध खनन दूसरी और हम आपको बता दें कि अवैध खनन को लेकर कई बार हादसे होने से टले इसी मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार खनन अधिकारी से लेकर पुलिस थाने तक खनन रोकने की गुहार लगाई। लेकिन खनन रुकने का नाम नहीं ले इससे पहले भी कई खनन माफियाओं के ट्रैक्टर ट्रालीओं से कई हादसे हो चुके हैं लेकिन अवैध खनन रोकने से प्रशासन बाज नहीं आ रहा।