आजकल दिल भी पत्थर के हो गये हैं,देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर का कार्टून

2020-09-29 41

29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है यह दिन हमें हमारी सेहत के प्रति जागरूक रहने और अपने दिल का ख्याल रखने के लिए प्रेरित करता है. दिल को शरीर रूपी मशीन का इंजन कहा जाता है. इंजन सही ढंग से काम करेगा तो मशीन भी बढ़िया चलेगी .दिल को भावनाओं के साथ भी जोड़ा जाता है जो लोग दयालु नेक और भावुक होते हैं उन्हें नर्मदिल कहा जाता है और निष्ठुर तथा क्रूर लोगों को पत्थरदिल की संज्ञा दी जाती है.वर्तमान समय में पत्थरदिल लोगों की तादाद तेजी से बढ़ रही है.इसका ताजा उदाहरण है उत्तरप्रदेश के हाथरस में घटी दिल दहलाने वाली घटना.यहां कुछ हैवानों ने एक युवती के सामूहिक बलात्कार ही नहीं किया,बल्कि क्रूरता की सारी सीमाएं पार करते हुए उसकी जीभ काट दी और रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी.इस तरह की घटनाएं समूची मानव जाति को शर्मसार करने वाली है जो हमारे मनुष्य होने की पहचान पर प्रश्न चिह्न लगाती हैं.देखिये इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का तीखा व्यंग्य.

Videos similaires