Coronavirus Update: Balika Vadhu के Director की हालत पर Anup Soni ने दिया Reaction । वनइंडिया हिंदी

2020-09-29 1

Balika Vadhu's assitant director Ram Vriksha Gaur has been forced to sell vegetables for a living in the Azamgarh district of Uttar Pradesh. According to reports, Ram Vriksha was in Azamgarh to shoot a film when the lockdown was announced and he couldn’t return. The project he was working was stopped and the makers said that it would take another one year to start the shoot. Due to financial crunch, Ram then took on his father’s business and started selling vegetables on a handcart. He shared that he was familiar with the work and had no regrets in selling veggies.

कोराना महामारी ने रोजगार छिना जिस वजह से पैसों की तंगी ने कई लोगों को एसी दफ्तरों से सड़कों पर ला दिया है। कुछ ऐसी ही जिंदगी जीने पर मजबूर हैं टीवी की दुनिया के मशहूर डायरेक्‍टर रामवृक्ष गौड़। 'बालिका वधू', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'ज्‍योति' और 'सुजाता' जैसे 25 से ज्यादा टीवी सीरियल्स जैसे पॉप्‍युलर शो के डायरेक्‍टर रामवृक्ष गौड़ इन दिनों सब्‍जी बेचकर परिवार का खर्च उठाने के लिए मजबूर हैं।अभी वो आजमगढ़ जिले में सब्जी बेच रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह एक भोजपुरी फिल्म के लिए काम करने वाले थे और इसके बाद हिंदी फिल्म के लिए भी काम करना था, लेकिन तभी लॉकडाउन शुरु हो गया। डायरेक्टर के सब्जी बेचे जाने की खबर बालिका वधु शो के लीड एक्टर अनूप सोनी ने सुनी तो वो काफी दुखी हुए.

#BalikaVadhu #RamVrikshaGaur #Covid19 #AnupSoni