झाँसी जनपद के गुरसरांय नगर मे एक विद्युत विभाग के कर्मचारी को तेज सवार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार वह घायल युवक विद्युत विभाग का संविदा कर्मचारी है। घायल युवक का नाम विशाल है जो गुरसराय नगर के मोहल्ला धनाई का रहने वाला है। विशाल अपने साथी कर्मचारियों विद्युत विभाग के जेई के साथ गुरसरांय मे खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग के सामने खड़ा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने विशाल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विशाल वहीं रोड पर ही गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए। युवक को उसके साथियों व विद्युत विभाग के जेई ने अपनी गाड़ी में बैठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय में भर्ती कराया, जहाँ उसका उसका इलाज कराया जा रहा है। जिसकी सूचना गुरसराय थाने की पुलिस को दे दी गई है।