पाठक परिवार कांड के आरोपी हिमांशु सैनी को हो फांसी की सजा
#Lockdown #pathak parivar kand #himanshu saini #fasi ki saja #aaropi
शामली में गत वर्ष 23 दिसंबर की रात को अंतरराष्ट्रीय भजन गायक पंडित आदि पाठक उनकी पत्नी उनकी बेटी और बेटे की घर के अंदर ही धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की इस जघन्य वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड में खुलासा करते हुए उन्हीं के शिष्य हिमांशु सैनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और लूट के कारण परिवार की हत्या बताई थी। इस मामले में आरोपी हिमांशु सैनी की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई है। जिसके बाद पाठक परिवार और शामली के कलाकार मंडल में रोष है, उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन शामली डीएम जगजीत कौर को ज्ञापन देकर जिला न्यायालय न्यायाधीश से जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए और आरोपी को फांसी की सजा सुनाई जाए।