इंदौर: फर्जी कैफे एंड बार पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने मारा छापा, कैफे किया सील

2020-09-29 213

इंदौर में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम ने अपोलो प्रीमियर बिल्डिंग स्थित फर्जी कैफे एंड बार में छापा मारा।यहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने की शिकायत पर की गई कार्रवाई। फर्जी कैफे को पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर ही सील कर दिया। शिकायत मिली थी कि संचालक देर रात तक कैफे चला रहे थे। चौकाने वाली बात तो ये है कि सीएसपी ऑफिस और विजय नगर थाना सामने ही है। बावजूद इसके संचालक बैखोफ थे।

Videos similaires