बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर कार्रवाई फिर जारी

2020-09-29 8

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई। अतीक अहमद के शार्प शूटर रहे राशिद के अवैध निर्माण पर चल रहा है सरकारी बुलडोजर। प्रॉपर्टी डीलर राशिद कैंट थाने का है हिस्ट्रीशीटर। बेली में स्टेट लैंड की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर खड़ी की थी आलीशान इमारत। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का महिलाओं ने नारेबाजी कर किया विरोध। भारी पुलिस बल के चलते विरोध का नहीं दिखा कोई असर। सरकारी संपत्ति को जिला प्रशासन पीडीए की मदद से करा रहा है अवैध अतिक्रमण से मुक्त। पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला और आलोक पांडेय के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई।

Videos similaires