मुरैना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा में आज 70.84 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी के अन्य दिग्गजों की मौजूदगी में दोनों नेताओं ने 21.08 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. दिमनी के बाद सीएम अम्बाह में करीब 62 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 21 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. गुरुवार को ही मेहगांव में करीब 204 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और करीब 7 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण भी होगा.
#MadhyaPradesh #CMshivraj #BJP