हाथरस। गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की हालत में कोई सुधार नहीं होने पर सोमवार को उसे दिल्ली के सफदरजंग में भर्ती किया गया था, जहां उसने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया। चंदपा थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती के साथ 14 सितंबर को गैंगरेप की घटना हुई थी। बता दें कि आरोपियों ने युवती से गैंगरेप के बाद उसकी जीभ काट दी थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, युवती का शव शाम तक गांव लाया जाएगा। उसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।