लॉकडाउन के साथ इंदौर में 24 मार्च को बंद हुए धार्मिक स्थलों के दरवाजे 188 दिन बाद अब भक्तों के लिए दोबारा खुल गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के बाद आज से शहर भर के सभी धार्मिक स्थलों को भी अनलॉक किया जा चुका है। धर्मस्थलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करवाकर भक्तों को भगवान के दर्शन करवाए जा रहे हैं। कोरोना से बचाव के मद्देनजर जहां सभी धार्मिक स्थलों में पूरी व्यवस्था की गई है वहीं मंदिरों में भक्तों को रुककर दर्शन करने के बजाए चलते हुए ही दर्शन करने की व्यवस्था प्रबंधन समितियों ने की है। दरअसल जिला प्रशासन से आदेश मिलने के बाद आज जब इंदौर में धार्मिक स्थल खुले तो इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में सुबह से ही भक्त भगवान के दर्शन के लिए पहुंच गए। वैसे तो मंदिर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं लेकिन कोरोना की वजह से इस समय 1 घंटे में सिर्फ 120 भक्तों को दर्शन करवाने की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा की गई है। इसके साथ ही पूरे समय मंदिर परिसर में सैनिटाइजेशन भी करवाया जा रहा है।