शामली के कांधला पुलिस ने सट्टे का कारोबार करते तीन सट्टा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए सट्टा कारोबारी के कब्जे से हजारों रुपए की नकदी एवं सट्टा पर्ची डायरी पेंसिल बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। साजिद व शहजाद निवासी नई बस्ती बिजली घर रोड थाना कांधला बताएं। वहीं तीसरे आरोपी ने अपना नाम मोनू निवासी ग्राम रामपुर खेड़ी थाना कांधला बताया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।