अब श्रीकृष्णजन्म भूमि पर विवाद क्यों? श्रीराम के बाद श्रीकृष्ण अदालत में क्यों? इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक डॉ. सतीश प्रकाश ने कहा, अगर मस्जिद हटाने वाली बात है तो इतिहास में तमाम वो गलतियां हैं, उन्हें भी हटाना चाहिए. अगर आपको लगता है कि देश के तमाम मस्जिदों के नीचे मंदिर छुपे हैं तो उन मंदिरों के नीचे बौद्ध मंदिर भी होंगे. मोदी जी ने क्या कहा था कि देश को देवालय की जगह शौचालय की जरूरत है. अगर ये बात हम बोल दें तो मुश्किल खड़ी हो जाएगी. जिस दिन से राम मंदिर का फैसला आया है उस दिन से भगवान भी खुश नहीं है.#MahadebateOnNewsNation #DeshKiBahas