सरकार के खिलाफ निजीकरण को लेकर विघुत कर्मचारी कर रहे विरोध

2020-09-28 3

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का प्रदेशव्यापी आन्दोलन, विघुत विभाग के निजीकरण व फ्रंचायजी मॉडल के विरोध में उतरे बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी। शहर के घोसियाना स्थित बिजली दफ़्तर में मुख्य अधीक्षण अभियंता आरपी सिंह समेत सैकड़ो विघुतकर्मचारी पहुंच कर मुख्य चौराहों पर निकला विरोध मशाल जुलूस। सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी, निजीकरण करने का विघुत कर्मचारी कर रहे विरोध।

Videos similaires