साहूकार के ब्याज के चक्कर में फंसे पति-पत्नी ने बच्चों के साथ चुना खुदकुशी का रास्ता

2020-09-28 15

आगरा थाना शाहगंज के ग्यासपुरा में साहूकार की ब्याज के चक्कर में फंसे पति पत्नी ने बच्चों के साथ चुना खुदकुशी का रास्ता। खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो बनाकर भेजा अपने रिश्तेदारों को। रिश्तेदारों ने सुबह वीडियो देखा तो उड़ गए होश, पहुंचे पीड़ित के घर। वीडियो में पीड़ित द्वारा एक साहूकार और उसके साथियों द्वारा की गयी दबंगई के कारण सपरिवार आत्महत्या करने की कही बात। दरवाजा तोड़कर पति-पत्नी और दो बच्चो को बेहोशी की हालत में कराया हॉस्पिटल में भर्ती। परिजनों का आरोप, साहूकार द्वारा परेशान करने की शिकायत थाने में करने के बावजूद नही हुई कोई कार्यवाही। 

Videos similaires