जिले में कोरोना पर एक नजर अब तक लिये गये कुल सैम्पल - 42129। अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस - 39634। प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -1148। अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -2253। अब तक ठीक हुये मरीज - 1840। सोमवार को पाजिटिव निकले मरीज - 22। सोमवार को ठीक हुये मरीज -31। सोमवार को लिये गये सैम्पल -1035। एक्टिव केसो की संख्या -384। मृत्यु केस - 29। सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को ठीक हुए 30 मरीज। पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। ट्रू नॉट सैम्पल - 06, एन्टीजन सैम्पल -524, आरटीपीसीआर सैम्पल - 505, कुल सैम्पल - 1035।