चौकी पुलिस की मिली भगत से प्रतिबंधित पेड़ों की हो रही अवैध कटान। हाईवे के किनारे पुलिस की नाक के नीचे काटे जा रहे आम,महुआ के प्रतिबंधित पेड़।विभागीय मिली भगत से धरती से मिटाई जा रही हरियाली। कम पेड़ों की परिमित बनाकर अवैध तरीके से काटे जा रहे आम महुवा के पेड़। वन क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने कहा होगी सख्त कार्यवाही। पुलिस चौकी हथौन्धा इलाके में लखनऊ अयोध्या हाईवे किनारे हो रही कटान।