Feminism... एक ऐसा शब्द जिस पर सोशल मीडिया पर आए दिन बहस होती रहती है। इसी से जुड़ा है Feminist। ये वो शब्द है जो अब किसी को Troll करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आखिर क्या है ये फेमिनिज्म? कौन हैं ये फेमिनिस्ट? क्या मायने हैं इसके, किसी भी समाज के लिए? जानने के लिए देखिए 'पत्रिका' के खास शो 'आधी दुनिया, पूरी बात विद तसनीम खान' का 17th Episode- Feminism के बारे में क्या जानते हैं आप?