मामूली सी बात पर दो पक्षो में जमकर पथराव

2020-09-28 2

मामूली सी बात पर दो पक्षो में जमकर पथराव
#lockdown #mamuli si baat #do paksho me #Jamkar Pathrav
बिजनौर में आज बच्चों के मामूली विवाद में दो पक्षों में कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते कहासुनी पथराव में बदल गई। जानकारी है कि गांव में बाइक से गांव का ही एक बच्चा बाइक से टकरा गया था। जिसके बाद बच्चे के परिवार वालों की बाइक सवार युवक के साथ कहासुनी हो गई और कहासुनी बाद में पथराव में बदल गई। इस पथराव में चार लोग एक पक्ष के घायल हो गए जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।