बलिया। आशनाई के चक्कर मे अनुसूचित जाती के युवक की पीट पीट कर हत्या, आरोपियों ने अपने घर पर ही मृतक कि लाठी डंडो से पीट पीट कर की हत्या। परिजनों ने 6 आरोपियों को किया नामजद। 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SP बलिया भी मौके पर पहुँच घटना की ली जानकारी,रसड़ा थाने के गोपालपुर गांव का मामला।