प्राथमिक विद्यालय में 10 फीट का अजगर निकलने से मचा हड़कंप

2020-09-28 4

प्राथमिक विद्यालय में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया स्कूल के प्रधानाचार्य ने डायल 112 पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़वा कर वन विभाग की टीम के द्वारा जंगल में सुरक्षित छुड़वा दिया। हाल ही में ताजी घटना सदर तहसील अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय देहरे बाबा मसौरा कला की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मसौरा कलां में शनिवार को विद्यालय बंद होने के बाद विद्यालय सोमवार को प्रातः लगभग 9:00 बजे स्कूल के प्रधानाचार्य और अन्य स्टाफ की मौजूदगी में खोला गया जिसके बाद सभी कक्षाओं को खोला गया। जब कक्षा 5वी की क्लास को खोला गया तो कक्षा के अंदर एक लगभग 10 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ था जिसे देखकर विद्यालय प्रशासन के होश उड़ गए। थोड़ी देर तक तो प्रधानाचार्य सहित अन्य स्टाफ यह नहीं समझ सका कि अब क्या किया जाए और थोड़ी ही देर बाद उन्होंने अजगर की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया । तब किसी ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना देकर बुलाया जाए। जब तक सोशल मीडिया पर कुछ कमेंट आते तब तक स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेंद्र ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ डायल 112 पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थानीय ग्रामीण सीताराम की मदद से अजगर को पकड़वाया तब तक वन विभाग की टीम जा पहुंची । सभी लोगों ने अजगर को एक बोरी में बंद कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया और वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया । बताया गया है कि स्कूल गोविंद सागर बांध के करीब बना हुआ है और आसपास वहां जंगल भी है । इसीलिए अनुमान लगाया गया कि हो सकता है यह अजगर उसी जंगल से स्कूल में घुस आया हो।
इस मामले में स्कूल के प्राचार्य ब्रजेन्द्र ने बताया कि जब सुबह 9:00 बजे स्कूल खोला गया । जिसके बाद साफ सफाई के लिए विद्यालय के सभी कक्षाओं को बारी-बारी खोला गया। जब कक्षा 5 को खोलकर देखा गया तो वहां पर एक लगभग 10 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ था । जिसे स्थानीय ग्रामीणों और डायल 112 की टीम की मदद से पकड़ वाकर वन विभाग की टीम को सौंप दिया । वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित पास के ही जंगल में छोड़ दिया तब जाकर स्कूल प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Videos similaires