फर्रुखाबाद में सेन्ट्रल जेल में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढती जा रही है| सुबह आयी कोरोना रिपोर्ट में 123 कोरोना के नये मरीज निकले है| रविवार को 112 नये मरीज सेन्ट्रल जेल में निकले थे | जिससे जेल में हड़कंप मचा गया है | जेल कर्मी भी दहशत में है| जनपद में तो कोरोना रफ्तार से चल ही रहा है लेकिन अब लाख प्रयास के बाद आखिर सेन्ट्रल जेल भी कोरोना की गिरफ्त में है| जिसके चलते अब कोरोना बेकाबू हो रहा है| जेल में अभी तक 364 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है
सेंट्रल जेल अधीक्षक एन एस रिजवी से बात की गयी तो उन्होंने फोन पर बताया की जेल में 2154 कैदी बन्द है।उन्होंने कोरोना की शुरुआत में सभी इंतजाम कर दिए थे।लेकिन कुछ स्टाफ़ नया आया उनमे भी कोविड 19 के कोई लक्षण नही दिखाई दे रहे थे।लेकिन जब उनका टेस्ट कराया गया तो वह पॉजीटिव निकले उसी बजह से जेल में सभी सुविधाएं होने के बाबजूद यह फैल गया।वर्तमान में जेल में 364 कोरोना के मरीज है।सीएमओ ने जेल के अंदर ही तीन वैरको को एल 1 अस्पताल बना दिया है।जिसमे 300 मरीज का इलाज हो सकता है।सभी कैदियों को काडा व गर्म पानी दिया जा रहा है।उसके साथ उनको हल्दी डालकर दूध भी दिया जा रहा है।फल के साथ अधिक पौष्टिक भोजन भी दिया जा रहा है।संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है।जल्द ही सभी कैदी स्वस्थ हो जायेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार जिले में आज 134 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले है| इसके साथ अब तक मिले संक्रमितो का आंकड़ा 2673 हो गयी है| 38 कोरोना संक्रमित मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है| 746 केस अभी सक्रिय है| अभी तक 1889 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके है ।