औरैया। विकास खंड अछल्दा क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर में कृषि राज्य मंत्री के द्वारा सौर्य ऊर्जा किटों को वितरण के लिए दिया गया। जिन्हें भाजपा के एक पदाधिकारी ने नकदी लेकर वितरण किया। इसको लेकर लाभार्थियों ने रोष व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह द्वारा क्षेत्र की जनता को सौर्य ऊर्जा की कमोवेस 55 किटें वितरण के लिए दी गई। जिन्हें भाजपा के मंडल अध्यक्ष मानसिंह राजपूत ने लाभार्थियों को विकास खंड अछल्दा क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर में 600-600 रुपए नकदी लेकर वितरित किया हैं। इसी प्रकार से फफूंँद थाना क्षेत्र के ग्राम पूर्वा मकू निवासी चंद्रपाल पुत्र जिलेदार व प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश चंद्र के अलावा अन्य लोगों का कहना है कि उनके गांँव में भी 18 सौर्य ऊर्जा की किटें आई हुई थी। उनसे भी रुपए लिए गये है। रुपए नहीं देने पर तीन लोगों को किटे वितरित नही कर वापस ले गये। निःशुल्क वितरित की जाने वाली किट को पैसे देकर मिलने पर लाभार्थियों ने विरोध जताते हुए रोष प्रकट किया है।